ग्रहण दोष

पहचान -कुण्डली के किसी भाव में चंद्रमा या सूर्य के साथ राहु या केतु बैठे हों तो ग्रहण योग बनता है।

प्रभाव- ग्रहण दोष के कारण जातक की आत्मविष्वास कि या मानसिक स्थिति खराब हो सकती है। चन्द्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण दोष की अवस्था में जातक डर व घबराहट महसूस करता है। जातक के स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है। माँ के सुख में कमी हो सकती है

उपाय -सूर्य की आराधना करें और जल चढ़ाएं। प्रतिदिन शिव जी का पूजन करें। एकादशी या प्रदोष का व्रत रखें।

अपनी कुण्डली के अनुसार उपाय जानने हेतु भाविष्य दृष्टि ज्योतिष संस्थान से सम्पर्क करें।