दरिद्र दोष

पहचान -जब कुण्डली में 11 वें घर का स्वामी ग्रह कुण्डली के 6, 8 या 12 वें घर में स्थित हो तो दरिद्र योग बनता है।

प्रभाव- दरिद्र दोष के कारण जातक को धन आय क्षेत्र में कठिन संघर्ष एवं जीवन भर आर्थिक स्थिति खराब रह सकती है।

उपाय - मां लक्ष्मी की आराधना करें। बुरे कर्मों से दूर रहें और किसी का बुरा ना चाहें। अपनी कुण्डली के अनुसार उपाय जानने हेतु भाविष्य दृष्टि ज्योतिष संस्थान से सम्पर्क करें।

अपनी कुण्डली के अनुसार उपाय जानने हेतु भाविष्य दृष्टि ज्योतिष संस्थान से सम्पर्क करें।